निजी एम्बुलेंस की आड़ में चल रहे अवैध धंधे
निजी एम्बुलेंस के दुरुपयोग का मामला फिर आया सामने
बिना इजाजत शव लेकर पहुँची एम्बुलेंस
सेवा गाँव के मृतक का शव जयपुर से बिना इजाजत लेकर आये डीडवाना , गांव में लोकडाउन व धारा 144 के नियमों का किया उल्लंघन और शव का किया दाहसंस्कार
पुलिस और प्रशासन की टीम पहुँची मोके पर
अब सवाल ये है कि आखिर कब रुकेगा एम्बुलेंस का दुरुपयोग
आखिर कब प्रशासन की नजर जाएगी इस पर
क्योंकि कोरोना महामारी के बीच जो एम्बुलेंस बीमार लोगो के लिए एक सहायता का बड़ा साधन है जो अमूल्य जीवन को बचाने में अपनी सहायता प्रदान करता है ऐसे में ऐसी निजी एम्बुलेंस की ओर से किये जा रहे दुरुपयोग से क्या संदेश जा रहा है लोगो मे अभी कुछ दिन पहले ही एक एम्बुलेंस से अवैध शराब जब्त की गई थी और अब ये डीडवाना का मामला जो एक जीता जागता सबूत है कि कैसे लोग निजी एम्बुलेंस का नाजायज फायदा लेकर अवैध धंधे कर रहे है
रिपोर्टर- पीएल जांगिड़ नागौर
ऐसे लोगो पर कार्यवाही होनी चाइये
ReplyDeletePost a Comment