चूरू जिले  में सम्पन्न हुई हुनरबाज सीजन3  की रंगोली प्रतियोगिता 

चूरू कि दो लड़कियों ने किया इतना बड़ा ऑनलाइन शो की शो के जज रहे पूर्व मंत्री व वर्तमान एमएलए ने भी दी बधाई चूरू जिले में बनी ये प्रतियोगिता चर्चा का केंद्र



चूरू की दो लड़कियां कृष्णा खीची  व मोहिता  चंदानी   द्वारा आयोजित हुनरबाज ऑनलाइन कॉम्पिटिशन शो कल पूरा हुवा ।

 इस शो के जज पूर्व पंचायती राज  मंत्री  व वर्तमान चूरू विधायक  माननीय राजेन्द्र राठौड़  थे ।
इस शो के प्रतियोगियों में कोन कौनसे स्थान पर रहा इसका चयन राजेन्द्र राठौड़ ने किया इसमें प्रतियोगिता में ज्यादा प्रतियोगी होने के कारण  प्रतियोगियों के चयन के लिए  उनके नाम के साथ साथ कोड संख्या दी गयी  
जिसमें प्रथम स्थान पर कोड संख्या 005  उड़ीसा  की रहने वाली सस्मिता समल   थी 
व द्वितीय स्थान पर कोड संख्या 047  लुधियाना की मुस्कान टाक रही 
तृतीय स्थान पर  कोड संख्या 054 चिपलुन रत्नागिरी से निशा  ओली रही व
चतुर्थ स्थान पर कोड संख्या 004  मुम्बई से चंचल निर्वान रही   ।
इस कॉम्पिटिशन के जज रहे पूर्व मंत्री व वर्तमान चूरू विधायक माननीय राजेन्द्र राठौड़  ने बताया कि सभी प्रतियोगियों ने एक से बढ़ कर एक  शानदार प्रदर्शन किया सभी की रंगोलियां शानदार थी  इसलिए  किसी भी प्रतियोगी को विजयी घोषित करना थोड़ा मुश्किल भी हुवा 
 राजेन्द्र राठौड़ ने  सभी की शुभकामनाएं दी व इस प्रतियोगिता की आयोजक कृष्णा खीची व मोहिता चंदानी की तारीफ करते हुवे कहा कि इन दोनों ने लोकडाउन के इस टेंशन भरे माहौल में भी सबक़ी बोरियत दूर  करने के लिए  प्रतियोगिताएं रखी ताकि लोग घर बैठे बोर ना हो व अब लोकडाउन के बाद हुनरबाज ऑनलाइन रंगोली कॉम्पिटिशन रखा 
राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि कृष्णा व मोहिता ने इस कॉम्पिटिशन को ऑनलाइन रखा ताकि कोविड 19 के नियमों का उलंघन भी ना हो व लोगों का मनोरंजन भी हो सके 
पूर्व मंत्री व वर्तमान चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड़  ने  इस कॉम्पिटिशन के विनर की घोषणा अपने फेसबुक अकाउंट से  लाइव आकर की  व इस आयोजन के सफलता पूर्वक   सफल होने पर विजयी प्रतियोगियों व आयोजक कृष्णा खीची  एव मोहिता चंदानी को बधाई दी व सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी 
आपको बतादे की चूरू में लोकडाउन  में पहले  हुनरबाज सिंगिग कॉम्पटीशन हुवा था  ओर दूसरा सीजन कुछ दिनों पहले ही पूरा हुवा जो एक  बेबी कॉन्टेस्ट था और सीजन 3 अभी 16 नवम्बर को हुवा जो कि एक रंगोली2020 कॉम्पिटिशन था जिसका करीब 10 दिनों बाद 26 नवम्बर 2020 को पूरा हुवा

चीफ एडिटर  -अंजनी शर्मा चूरू 

Post a Comment

Previous News Next News