Coronavirus- लॉक डाउन में तीन गुना ऊंचे दामों पर बिक रहे गुटखा-जर्दा
बीकानेर - केवल बीकानेर ही नहीं राजस्थान के कई जिलों और शहर में गुटखा-जर्दा बेचने वालों के लिए लॉक डाउन कालाबाजारी और कमाई का जरिया बन गया है। शहर में गुटखा-जर्दा आदि तीन गुना ऊंचे दमों में बेच कर चांदी कमाई का रही है। जिन दुकानदारों और लोगों के पास गुटखा-जर्दा के पैकेट का स्टॉक है वे लोगों की जरुरत और मजबूरी का फायदा उठाते हुए अपनी मनमर्जी की रेट लगाकर नशेड़ी लोगों से गुटखा-जर्दा के बहुत ज्यादा दाम वसूल रहे है। इस कालाबाजारी पर प्रशासन का कोई प्रभावी अंकुश नहीं लग पा रहा है।
वहीं बीडी-सिगरेट के दाम भी दो से तीन गुना वसूले जा रहे है।
केवल व्यक्तिगत जानकार को गुटखा- जर्दा की सप्लाई
सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन होने के कारण गुटखा, बीड़ी सिगरेट, पान मसाला और जर्दा की दुकानें और गोदाम बंद है, लेकिन फिर भी इस व्यवसाय से जुड़े लोगों और दुकानदारों तक ध्रूमपान की वस्तुओं का आसानी से सप्लाई हो रहा है।
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तम्बाकू उत्पाद
तम्बाकू उत्पाद का उपयोग नहीं करे। कोरोना वायरस को लेकर ईधर उधर थुंकना माना है, ऐसे में अगर इन पान, गुटखा, जर्दा को चबाने के बाद कोई थूकता हुआ सामने आता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई का प्रावधान है रखा गया है।
डॉ. बी एल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर
तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर नजर रखने के लिए अलग से टीम गठित की गई है। इन उत्पादों को बेचते हुए कोई पाया जाता है तो विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment