कोरोना के कारण उधोग धंधे हुए प्रभावित
संवाददता मनीष शर्मा  की सुजानगढ़ से स्पेशल रिपोर्ट

क्रेशर व्यवसाय में छाई मंदी, सरकार को भी हो रहा है राजस्व का नुकसान

 धन्धा नही होने से बिजली बिल सहित मजदूरों के मजदूरी देने में हो रही है दिक़्क़त

सुजानगढ़//:----सुजानगढ़ तहसील में आसपास के गांव लोढसर व गोपालपुरा में खनन का कार्य बड़े पैमाने पर होता है और लगभग 80 से अधिक क्रेशर व इतनी ही लगभग माइंस है यहाँ पर कोविड--19 के चलते यह व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, 

संवाददता मनीष शर्मा ने की क्रेशर व्यापारियों से  बातचीत
लोढ़सर गांव के क्रेशर व्यवसायी दामोदर शर्मा ने बताया कि कोविड19 के कारण व्यापार में मंदी छाई हुई है खर्चे निकालना भी मुश्किल हो गया है ,और राज्य सरकार के द्वारा बड़ाई गई  बिजली की दर में बढ़ोतरी के कारण बिल भरना भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि लोक डाउन से पहले 35रुपये प्रति क्विंटल बजरी के भाव थे और अब हमें 25 रुपये से 27 रुपए तक प्रति क्विंटल से माल बेचना पड़ रहा है जिससे मजदूरों को उनकी मजदूरी देने में भी दिक़्क़त आ रही है वही पेट्रोल व डीजल के भावों की बढ़ोतरी से भी यह व्यवसाय प्रभावित हुआ है , व्यवसायी राजकुमार बेड़ा ने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण व्यापार में मंदी है, बिजली व पेट्रोल, डीजल की मूल्य वृद्धि से लोढ़सर पहाड़ी के  5---7 क्रेशर बन्द हो गए हैं , जिससे सरकार को भी राजस्व का नुकसान ही रहा है ठेकेदार पेमेंट नही कर रहे , क्योंकि सरकार ने भी अभी तक ठेकेदारों को पेमेंट नही किया है , वही सरकार की और से कोई बड़ा प्रोजेक्ट नही होने से भी क्रेशर व्यवसाय दम तोड़ता नजर आ रहा है ।

रिपोर्टर - मनीष शर्मा सुजानगढ़

Post a Comment

Previous News Next News