किसान आंदोलन को लेकर डीडवाना  पूर्णतया  बंद 

डीडवाना- किसान विरोधी बिल को लेकर आज भारत बंद का असर डीडवाना में देखा गया जिसमें डीडवाना पूर्णतया  बंद रहा साथ ही विभिन्न सगठनों ने डीडवाना sdm अंशुल सिंह बेनीवाल के निजी सहायक फ़तेह मोहम्मद को राष्ट्रपति रामनाथ गोविन्द के नाम किसानों के समर्थन में ज्ञापन सोपा ज्ञापन में बताया गया कि देश का अन्नदाता दिल्ली के चारों ओर लाखों किसान गिरे हुए हैं 

लेकिन भारत सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है आज जो 3 बिल किसान विरोधी लाये हैं उनके विरोध में भारत के हर राज्य से किसान दिल्ली आ रहे हैं चाहे up हो mp हो हरियाणा हो पंजाब राजस्थान कोने कोने से किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं हमारी आप से विनती है 
इस बिल को वापस लिया जाए cpm के सचिव भागीरथ यादव ने कहा ये बिल किसान विरोधी है सरकार को इस को वापस लेना पड़ेगा किसानों की आवाज़ जब तक बुलंद रहेगी जब तक किसान विरोधी बिल वापस नही लिया जाता है ज्ञापन देने वालो में आप आदमी पार्टी के अल्पसख्यक प्रदेश अध्यक्ष हकीम खान एडवोकेट ,भीम सेना जिला अध्यक्ष राजूराम चाँदबासनी जन अधिकार सेना प्रदेश प्रभारी हरीसिंह चौहान व अनेको किसान समर्थक मौजूद रहे ।

रिपोर्टर - हरि सिंह डीडवाना 

Post a Comment

Previous News Next News