लॉकडाउन -2 मे भी  गौ सेवा जारी।

लॉकडाउन के 30 वे दिन भी गौ भक्तों की सेवा लगातार जारी है।
 कुचामन सिटी।समाज सेवी विजय कुमार, नरेन्द्र सिंह टोरड़ा, हनुमान कुमावत व पप्पू राम मेघवाल ने लॉकडाउन के 30 वे दिन भी लगातार गौ वंश को चारा डाल रहे है।लॉकडाउन चलते सब कुछ बंद है इसलिए बेसहारा घूम रहे गौवंश के लिए कुछ खाने के लिए प्रयाप्त  भोजन नही है, गौ भक्तो ने कुचामन शहर में घूम रहे बेसहारा गौ वंशो के लिये उपखंड कार्यालय के पास, चुंगी नाका,बागडा कॉलोनी, डुंगरी बालाजी के पास,शिव हॉस्पिटल के पास,बुडसु रोड चौराहा, कुचामन कॉलेज के पास, रैनबसेरा के पास, बस स्टैंड, गोलप्याउ,सीकर बसस्टैंड, खारिया रोड आदि स्थानों पर सुखा चारा डाला। समाजसेवी विजय कुमार ने बताया गौ सेवा आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous News Next News