अबोहर
अबोहर में सीआईडी में सीआई पद पर तैनात गुरविंद्र सिंह की सीतो रोड पर गोली मार कर हत्या
अब सवाल ये है कि अगर सीआईडी में काम कर रहा अफसर भी सुरक्षित नही तो आम जनता का क्या होगा
अबोहर सीतो रोड पर बुधवार रात्रि को कार में सवार होकर आए अज्ञात जनों ने सीआईडी में कार्यरत सब इंस्पेक्टर को गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
जानकारी देते हुए मृतक के मामा बठिंडा निवासी मुखत्यार सिह ने बताया की उसका भानजा गुरविंद्रसिंह उर्फ लक्की सीआईडी में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात था। उन्होंने बताया कि गुरविंद्रसिंह उर्फ लक्की रात खाना खाकर सीतो रोड पर दुकानों के आगे जाकर बैठ गया। तो कुछ ही देर बाद कार में सवार होकर आए अज्ञात लोगों ने गुरविंद्र सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे गुरविंद्र सिंह के करीब 3 गोलियां लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को अबोहर के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
गुरविंद्र सिंह के मामा मामा का बयान
गुरविंद्रसिंह के मामा मुखत्यार सिह ने बताया कि वह बठिंडा से निवासी है।उन्हें सुबह करीब 6 बजे फोन पर बताया गया कि उनके भानजे की गोलियां मारकर हत्या कर दी है। गुरविंद्रसिंह के मामा ने बताया उनका भांजा इंटेलिजेंट था। और उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी।
एसडीएम बने की थी चाहत
मृतक के मामा ने यह भी बताया कि उसका भांजा अक्सर परिवार के साथ बैठकर बात करता था। कि उसका सपना है कि एसडीएम लगेगा। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। गुरविंद्र सिंह के मामा ने बताया कि दोषियों उनको फांसी होनी चाहिए।
गुरविंदर सिंह कुछ महीनों के बाद शादी थी
गुरविंद्र सिंह के मामा मुखत्यार सिह ने बताया कि कि उसका रिश्ता हुआ था। लोकडाउन के कारण उन्होंने यह शादी नहीं की थी। उन्होंने यह फैसला लिया था। कि 2 से 3 महीने बाद उनकी शादी करेंगे। गुरविंद्रसिंह की हत्या के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
शोक व्यक्त करने वाला का लगा तांता
गुरविंद्र सिह की हत्या की खबर पाकर शोक व्यक्त करने वालो का तांता लग गया। हर व्यक्ति अज्ञात दोषियों का पता लगाकर कठोर कार्यवाही की मांग कर रहा था।
एसएसपी ने बताया अज्ञात लोगों मामला किया गया है दर्ज
इधर गुरविंद्रसिंह के हत्या के बारे में एसएसपी हरजीत सिंह से बात की गई। तो उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को अबोहर के सरकारी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इसकी गहनता से जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्दी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्ट - नरेश गोयल अबोहर
Post a Comment