राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष  राजेश पारीक  ने  मुख्यमंत्री  महोदय अशोक गहलोत से की वेतन ना काटने की मांग 

पूरे देश मे कोरोना के ख़िलाफ़  देश के नागरिक एक जंग लड़ रहे है पूरा देश इस समय एकता का परिचय दे रहा है जिस तरह से जलदाय  विभाग 
बिजली विभाग व पुलिस डॉक्टर मीडिया अपनी जान खतरे में डाल कर लोक डॉउन  में कोरोना के खिलाफ एक योद्धा की तरह लड़ रहे है  पूरे विश्व मे भारत का डंका बज रहा है 
तो वही देश के कुछ राज्यो में वेतन कटौती ना करने की मांग सामने आने लगी है  
राजधानी जयपुर से राजेश पारीक का  बयान सामने आया है आपको बतादे की राजेश पारीक राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रेदश अध्यक्ष है 
जयपुर से  राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष  राजेश पारीक  ने मुख्यमंत्री  महोदय अशोक गहलोत से किया अनुरोध व मांग रखी है कि जो सरकारी कर्मचारी जिला प्रसाशन में अंतर्गत  इस कोरोना काल मे दिन रात   अपनी जान खतरे में डाल कर  कोरोना से बचाने व लोकडाउन के बावजूद  ड्यूटी पर लगे हुवे है अपनी सेवाएं दे रहे है  जो  कोरोना वॉरियर्स है उनकी किसी भी सूरत में वेतन कटौती ना कि जाए ।

इसी के साथ ही अब देखने वाली बात ये है कि जिन पुलिस कर्मियों की आधी वेतन कटौती हो रही थी 
पिछले माह से जो एक महीने की कटौती की घोषणा थी क्या अब सरकार इस माह वेतन कटौती करेगी या नही  क्या इस बार पुलिस को राहत मिलेगी  या इस माह भी आधे माह का वेतन मिलेगा 

सीनियर एडिटर  - अंजनी शर्मा जयपुर

1 Comments

  1. Pareek sahab, Rajya me anukampa niyuktiyo me gadbadi ho rahi h ya Jan bujhkar ki ja rahi h, Pls batane ka kast Kare

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous News Next News