पुलिस बैंड ने जागरूकता के लिए बिखेरी स्वर लहरियां।

निर्भया टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया गया ।

जयपुर 23 जून- कोरोना से बचाव के लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत पुलिस बैंड एवं आरएसी बैंड ने स्वर लहरियां बिखेरते हुए जयपुर की छोटी चौपड़ से बड़ी चौपड़ तक मार्च पास्ट किया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया गया।उन्होंने पब्लिक एड्रेस सिस्टम से आमजन को जागरूकता का संदेश दिया। 

मार्च पास्ट में पट्टिकाओं के माध्यम से पुलिस प्रशासन कोरोना को हराने के लिए प्रतिबद्ध है, कोरोना ख़त्म नहीं हुआ है बचाव के लिए आपकी सावधानी व सहयोग जरूरी है।

, बाहर निकले तो मॉस्क जरूर पहनें, हमारी छोटी सी लापरवाही कोरोना संक्रमण बढ़ा सकती है, बुखार/खाँसी सांस की तकलीफ पर अस्पताल जाएं, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें, होम/संस्थागत क्वारेन्टीन सलाह का पालन करें ,रोगी एवं जरूरतमंदों की मदद करे एवं जयपुर पुलिस हमेशा आपके साथ है जैसे श्लोगनो के द्वारा संदेश दिया।
इस मार्च पास्ट में मोटरसाइकिल पर सवार जवानों ने भी जागरूकता का संदेश दिया।

सीनियर एडिटर - अंजनी शर्मा 

Post a Comment

Previous News Next News