बीदासर - बीदासर में मुंबई मुम्बई से आया हुआ एक ओर कोरोना पॉजिटिव निकाला।
बीदासर चिकित्सा विभाग आया हरकत में
पुलिस व प्रशासन की टीम पहुँची मोके पर जानकारी ली और बीदासर के तहसीलदार भी पहुचे मोके पर पहुंचे।
युवक को किया एम्बुलेंस में बैठाकर बीदासर से चूरू रेफर किया गया।
बीदासर के भवरी देवी स्कूल में क्वॉरेंटाइन था युवक ,
बीदासर तहसील के सोनियासर गांव का रहने वाला है युवक युवक पहले गांव में ही क्वारन्टीन सैंपल के लिए बीदासर आया था जिसके बाद आज रिपोर्ट पोजिटिव आयी
5 -7 पहले ही मुम्बई से आया था युवक
बीदासर क्वारन्टीन सेंटर में मिला आज ये तीसरा कोरोना केस है।
सीनियर एडिटर- अंजनी शर्मा बीदासर , चुरू
Post a Comment