कोरोना अपडेट

भारत देश मे कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 112359 पहुँच गया है 

45300 मरीज ठीक हुवे व 3435 की मौत हुई है |

 बात करे राजस्थान की तो 
 राजस्थान में कोरोना मरीजो के आंकड़े 6015 है 
ठीक हुवे मरीजो की संख्या 3404 व राजस्थान में 147 की मौत हो चुकी है ।

राजस्थान के चूरू जिले  के  21 मई  2020 के आंकड़े 

चूरू जिले के आठ और व्यक्ति कोविड—19 पॉजिटिव

चूरू, 21 मई। गुरुवार को मिली जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले के 8 और व्यक्ति कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि रतनगढ के वार्ड 1 का एक व्यक्ति तथा वार्ड 33 का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये दोनों व्यक्ति मुम्बई से लौटे प्रवासी हैं।
इसी प्रकार बीदासर के पारेवड़ा गांव के दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों महाराष्ट्र से लौटे प्रवासी हैं।
उन्होंने बताया कि सुजानगढ़ के जैतासर गांव के दो व्यक्ति तथा जोगलिया गांव का एक व्यक्ति कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया है। ये तीनों व्यक्ति तमिलनाडु से लौटे प्रवासी हैं। इसके अलावा चूरू के खंडवा का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो मुंबई से लौटा प्रवासी है।

सीनियर एडिटर अंजनी शर्मा बीदासर, चूरू

Post a Comment

Previous News Next News