टीवी सीरियल चन्द्रगुप्त मौर्य के मार्तण्ड ने नेपोटिज्म को लेकर दिया अपना बयान ।
राजस्थान के श्री गंगानगर के देवेश में किया था मार्तण्ड का रोल ।
फिल्म अभिनेता देवेश शर्मा ने बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक व्यक्त किया और
बताया कि बॉलीवुड में अगर नेपोटिज्म जैसी बातें रही तो जो अन्य क्षेत्रों से आने वाले नए कलाकार है उनका क्या होगा । क्या उनका कोई अधिकार नही है बॉलीवुड पर ,?
क्या वो अपना टेलेंट नही दिखा सकते दुनिया को ?
क्योंकि किसी भी क्षेत्र में नेपोटिज्म के होने में कोई दिक्कत नही है लेकिन जो कलाकार इंडस्ट्री के बाहर से है उनको भी अपनी कला का प्रदर्शन दिखाने का मौका देना चाहिए बाकी हमारे दर्शको पर छोड़ देना क्योंकि दर्शक भी समझदार है उनको भी कला की परख है क्या सही ही ओर क्या गलत । देवेश ने बोला की अभिनेता सुशांत सिंह व उनके जैसे हर कलाकार हमारे लिए मिसाल रहे है अपनी मेहनत व कला के दम पर इन्होंने अपनी कला का लोहा मनवाया है इसी प्रकार हम भी मेहनत करते आये है और मेहनत करते रहेंगे व कला का प्रदर्शन दिखाते रहेंगे क्योंकि कला ही हमारे लिए जीवन है । देवेश ने भी अभिनेता सुशांत की तरह ही टीवी सीरियल से शुरुआत की थी उन्होंने कई टीवी सीरियल व टीवी कमर्शियल किये है ।और हम प्रार्थना करते है कि जल्द ही देवेश भी सिल्वर स्क्रीन में आये और अपना लोहा मनवाये ।
देवेश ने किया था चर्चित सीरियल चन्द्रगुप्त मौर्य व साम ताम दंड भेद
आपको बतादे की देवेश शर्मा ने टीवी सीरियल चन्द्रगुप्त मौर्य में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है व साम ताम दंड भेद में भी मुख्य भूमिका निभा चुके है ।
देवेश ने टीवी सीरियल के साथ अनेकों वेबसिरिज भी की है जिनमे "ब्रेकिंग न्यूज " "दुल्हन" जो काफी चर्चित रही ।इसके अलावा देवेश ने ENO व ENO जैसे ही काफी चर्चित टीवी कमर्शियल भी किये है
आपको बता दे कि देवेश राजस्थान के श्री गंगानगर के रहने वाले है । देवेश के मुताबिक उनकी छोटे थे तब से ही अभिनय व फिल्मों में रुचि थी जिसको सफल बनाने के लिए वो मुम्बई गए और सफल भी हुवे है ।
सीनियर एडिटर- अंजनी शर्मा जयपुर
Aapki mehnat kaam aayegi Best of luck for your bright career
ReplyDeletePost a Comment