पाकिस्तान में विमान हुवा क्रेश
दुर्घटना इतनी भयावह की दूर दूर तक दिखा धुवे का गुब्बार
हादसे के वक्त भगदड़ अफरा तफरी व दहशत का माहौल ।
100 से भी अधिक लोग सवार थे विमान में
कराची. पाकिस्तान की व्यापारिक राजधानी कराची शहर में एक यात्री विमान क्रैश हो गया. ये विमान पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन कंपनी PIA का था जो कि कराची एयरपोर्ट पर लैंड करने ही वाला था कि ठीक उससे पहले रिहायशी इलाके में यह विमान जा गिरा ।
हाल में कोरोना के कारण लॉकडाउन हटाने के बाद फिर से हवाई सेवा को शुरू किया गया था. फ्लाइट A-320 98 यात्रियों को लेकर जा रही थी. विमान लाहौर से कराची जा रहा था और मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे का वीडियों भी तेजी से पाकिस्तान में वायरल हो रहा है. जिसमें दुर्घटनास्थल से धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं ।
यह दुर्घटना इतनी भयावह रही कि दूर तक हवा में उडता काला धुआं देखा गया,
हालांकि मरने वालों और घायलों को लेकर पाकिस्तान सरकार की ओर से बयान का इंतजार है.
विमान राख में तब्दील हो चुका है. बताया जा रहा है कि बडी संख्या में इस विमान हादसे में लोगों की मौत हुई हैं, क्योंकि इसमें 100 से ज्यादा लोग सवार थे.
पाकिस्तानी पुलिस, पाकिस्तानी सेना की क्विक रिएक्शन फोर्स, पाकिस्तान रेंजर्स, एंबुलेंस दल, राहत और वचाव टीम के साथ एयरपोर्ट के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मौके पर हादसे के वक्त भगदड़, अफरातफरी और दहशत का माहौल देखा गया. बताया जा रहा है कि विमान के रनवे पर उतरने से एक मिनट पहले उसका संपर्क टूट गया था, और उसके बाद इस दुर्घटना की सूचना मिली.
बताया जा रहा है कि 100 यात्रियों में से 85 इकॉनोमी और 6 बिजनस क्लास में सफर कर रहे थे. क्रू मेम्बर भी इसमें सवार थे. विमान दुर्घटना के कारण कराची के सभी बड़े अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया है.
सीनियर एडिटर -अंजनी शर्मा इंडिया
Post a Comment