CHURU- पुलिस की बड़ी कारवाई, आईपीएल पर हो रहा था सट्टा, छह गिरफ्तार
1 करोड़ 53 लाख का मिला हिसाब
देश , विदेश भी में स्थानीय सटोरियों के तार जुड़े होने की संभावना
सटोरियों के कब्जे से एक लेपटॉप, दस मोबाइल, एक एलईडी सहित अन्य सामान भी किया बरामद
सुजानगढ़:---क्रिकेट की बुकी पर पुलिस कारवाई , छह सटोरियों को किया गिरफ्तार , शहर के दुलिया बास में स्थित एक घर पर दबिश देकर मुखबिर की सूचना पर की गई कारवाई
आईपीएल में चेन्नई व बैंगलुरु की टीम के बीच खेले जा रहे मैच में कर रहे थे सट्टा
1करोड़ 53 लाख की हिसाब की पर्चियां सहित 10 मोबाइल, एक लेपटॉप,एक एलईडी ,केलकुलेटर सहित सेटअप बॉक्स सटोरियों से किये बरामद , जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हुई कारवाई
आईपीएल में बड़े पैमाने पर होता है यहाँ पर सट्टा , काफी दिनों से नही हो रही थी सट्टे पर कारवाई , अचानक हुई कारवाई से बड़े सटोरियों में मचा हड़कंप
रिपोर्ट - मनीष शर्मा सुजानगढ़
ایک تبصرہ شائع کریں