जिस तरह से कोरोना एक महामारी बन गया और पुलिस प्रशासन सरकारी कर्मचारियों जो इस वक्त कोरोना योद्धा बन कर लोगो को देश को बचाने में व कोरोना को हराने में लगे है आज जनता उनको भगवान से कम नही मान रही।
इसी बीच। राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री बलराम गुर्जर का बयान सामने आया है।
बलराम गुर्जर ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों के लिए जो कटौती की घोषणा की है वह गलत है, क्योंकि सरकारी कर्मचारी कोरोना जैसी महामारी से जहां पूरा विश्व इस समय जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, हमारे भारत में इस समय सरकारी कर्मचारी अपने परिवार एवं अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात जनता के लिए सेवा कर रहे हैं एवं सरकार का हर कदम से कदम मिलाने में एवं कोरोना से लड़ने में आम जनता के लिए मददगार साबित हो रहे हैं और मेरा यह निजी तौर पर मानना है सरकारी कर्मचारी को वह सारी सुविधा मुहैया कराई जाए, इनके वेतन में कोई कटौती ना की जाए! व पुलिस और मीडिया के लिए भी सरकार को उचित कदम उठाने चाहिये
सीनियर एडिटर - अंजनी शर्मा जयपुर
ایک تبصرہ شائع کریں