राजस्थान के युवाओं के पर्याय बन चुके देवेश अब फिल्मी गानों में भी आएंगे नजर
श्री गंगानगर के देवेश शर्मा जिन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है और अभी राधाकृष्ण में बलराम पुत्र उलमुख की भूमिका में है वो देवेश अब एक गाने में डेब्यू करने जा रहे है
ऐसा हम नही देवेश व अस्मिता जैन ने बताया है
जी हां इसलिए तो हमने बताया कि उलमुखा यानी आपका देवेश अब जल्दी ही एक गाने में नजर आने वाले है बिल्कुल राधा कृष्णा में उलमुखा का किरदार से सभी को अपनी कला के जादू से युवाओं के दिल पर राज करने वाले देवेश शर्मा का एक गाना जल्द ही आपके मोबाइल पर नजर आएगा
इसकी पुष्टि खुद देवेश व अस्मिता ने की है
आपको बता दे कि अभिनेता देवेश काफी चर्चाओं में रहते है आज कल हाल फिलहाल ही उनकी शादी हुई थी जिसके बाद अब वो एक शार्ट फ़िल्म में भी नजर आए थे और अब एक बार फिर इस गाने को लेकर चर्चाओं में है । इस गाने के प्रोड्यूसर ऐश बज व डायरेक्टर रोहित फिल्मेर्स है ये गाना राजस्थान व पंजाब और हिमाचल प्रदेश में फिल्माया गया है व गायिका अस्मिता जैन ने ही गाया है । व इस गाने में अभिनेत्री भी अस्मिता जैन है ।आपको बतादें अस्मिता जैन के अभी तक के सभी गानों ने लोगों के दिल पर राज किया है ।औऱ ये गाना उन सब से बढ़कर होगा।
ये गाना 22 जुलाई को ऐशबज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा ।
इसी के साथ आपको बताते चले कि इस गाने को लेकर फेन्स में बहुत उत्साह है व इसके रिलीज होने का इंतज़ार भी है
एडिटर - अंजनी शर्मा दिल्ली
ایک تبصرہ شائع کریں