सर्वांगींण विकास में खेलों कि अहम भूमिका:फतेहखानी ।क्रिकेट उद्घाटन मैच में सुजानगढ़ टीम जीती।
स्थानीय मदीना स्टेडियम में क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का सोमवार को उद्घाटन समारोहपूर्वक हुआ,उद्घाटन मैच सुनारी व सुजानगढ़ के बीच खेला गया जिसमे सुजानगढ़ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाये वंही सुनारी टीम मात्र 80 रनों पर सिमट गयी।
मैच का उद्घाटन समाजसेवी सिकंदर खां फतेहखानी ने फीता काटकर किया। इस दौरान फतेहखानी ने कहा कि खेलों से व्यक्ति का सर्वांगींण विकास होता है इसके साथ ही खेल हमे आपस में मिलजुलकर रहना सिखाते हैं खेलों में हार या जीत एक सिक्के दो पहलू हैं हमें खेल खेल से शिक्षा लेनी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने आयोजन कर्ताओं को मैच के दौरान होने वाले खर्च में 21 हजार रुपये की आर्थिक सहयोग देने कि घोषणा भी की। इस अवसर पर हाजी अब्दुल सत्तार खां,परवेज खां मलवाण,सिकंदर खां,मनसब,युसूफ खां,मोहिदीन खान पहाड़ियान,इमरान आदि का स्वागत किया गया।
रिपोर्टर -अबूबकर बलखी लाडनूं
ایک تبصرہ شائع کریں