राजस्थान के श्री गंगानगर के देवेश शर्मा राधाकृष्ण में आएंगे नजर ।
दोनों दोस्त सुमेध मुदगलकर और देवेश शर्मा अब एक साथ नजर आएंगे स्टार भारत के शो राधाकृष्ण में
राधाकृष्ण स्टार भारत शो में देवेश शर्मा की हो चुकी है एंट्री ।
श्री गंगानगर के कैलाश शर्मा व श्री मती संगीता शर्मा के पुत्र आएंगे स्टार भारत के चर्चित शो राधाकृष्ण में नजर
देवेश शर्मा, जो कि साम दाम दंड भेद, चंद्रगुप्त मौर्य आदि शो ओर ENO व इसके जैसे कई विज्ञापनों व शार्ट फिल्म्स ओर वेबसिरिज का हिस्सा बन चुके हैं, व अपने अभिनय का शानदार जलवा बिखेरा वो देवेश अब जल्द ही स्टार भारत के शो राधाकृष्ण में प्रवेश करेंगे देवेश राधाकृष्ण में बलराम के पुत्र का मुख्य किरदार निभाएंगे ।
ये सुमेध मुदगलकर जो इस शो में कृष्ण की भूमिका में है और मल्लिका सिंह राधा की भूमिका में है ।
ये शो भारत मे बेहद लोकप्रिय है।
जैसा कि हम जानते हैं कि राधाकृष्ण अंतिम अध्याय के चरण में प्रवेश कर रहे हैं, जिसमें श्री कृष्ण के पुत्र और बलराम के पुत्र के बारे में बताया जाएगा
जिसमे श्री गंगानगर के लाल देवेश शर्मा को बलराम के बेटे की मुख्य भूमिका निभाने के लिए सलेक्ट किया गया है।
एक विश्वसनीय स्रोत के अनुसार, "देवेश ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है।"
श्री गंगानगर के लोग देवेश का इस शो में चयन होने से काफी खुश नजर आरहे है व देवेश शर्मा के चाहने वाले देवेश को इस शो में टीवी पर देखने को लेकर काफी उत्साहित है
आपको बता दे कि इससे पहले आया देवेश शर्मा का शो चंद्रगुप्त मौर्य जो भारत मे काफी चर्चित रहा अभी इंडोनेशिया में प्रसारित किया जा रहा है ।
इंस्टाग्राम @imdvsh
- https://instagram.com/imdvsh?igshid=11vg5s5gbghwe
सीनियर एडिटर -अंजनी शर्मा जयपुर
ایک تبصرہ شائع کریں