श्री गंगानगर के देवेश शर्मा का स्टार भारत के सबसे चर्चित शो राधाकृष्ण में चयन होने पर ऑनलाइन शो हुनरबाज निदेशक ने की तारीफ
आपको बता दे कि राजस्थान के श्री गंगानगर के देवेश शर्मा का हाल ही में स्टार भारत के सबसे चर्चित शो में बलराम के पुत्र के किरदार के लिए चयन हुवा है
जिसको लेकर चूरू जिले की ऑनलाइन कॉम्पिटिशन हुनरबाज की निदेशक कृष्णा खीची व मोहिता चंदानी ने जमकर तारीफ की व उनको इस तरह आगे बढ़ने के लिए शुभ कामना की
इस मौके पर कृष्णा खीची ने देवेश को फ़ोन करके बधाई दी
व मीडिया को बताया कि देवेश एक होनहार ओर मेहनती एक्टर है
उन्होंने इससे पहले भी वानिरानी शो , चन्द्रगुप्त मौर्य , साम दाम दंड भेद व कई बहुचर्चित शो में काम किया है और हमारे चूरू केऑनलाइन शो हुनरबार के जज भी रहे है
हम आशा व प्रार्थना करते है की देवेश शर्मा इसी तरह राजस्थान का और श्री गंगानगर का नाम रोशन करेंगे व आगे चल कर अच्छा नाम कमाएंगे
सिनीयर एडिटर -अंजनी शर्मा जयपुर
ایک تبصرہ شائع کریں