बीकानेर- पुलिस महकमे आज एक ओर दिन बुरा रहा शेरुणा थानाधिकारी गुलाब नबी की मौत,


 सेरूणा थाना अधिकारी गुलाम नबी हमेशा की तरह आज सुबह भी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, अचानक हृदयाघात के कारण व सड़क पर गिर पड़े  और उन्हें  अचेत अवस्था में उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल लाया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। 

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा व सीओ पवन भदोरिया पीबीएम अस्पताल पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि थानाअधिकारी गुलाम नबी प्रतिदिन  की तरह श्रीडूंगरगढ़ से नारसीसर रोड पर मॉर्निंग वाक के लिए निकले थे ।

Post a Comment

جدید تر اس سے پرانی