सादुलशहर- स्थानीय बस स्टैंड के नजदीक दो दुकानों में  आग लग गई। यह दुकान काग्रेसी नेता मदन गद्दरखेडा है।

 दुकान मालिक के अनुसार आग के कारण करीबन 13 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। 
 
तहसीलदार हरीश टाक ने बताया कि रविवार-सोमवार मध्यरात्रि करीब 2 बजे रोहतक नर्सिंग होम के डॉ. गुरतेज सिंह से सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड नगर पालिका के कर्मचारी फायरमैन रमेश टाक व अमनदीप सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद वे स्वयं भी मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड के पास बिग सेल एंड सर्विस में मोबाइल व एसेसरीज, रेडियो, टीवी, एलईडी सहित विभिन्न तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के स्पेयर पार्ट्स व सर्विस केंद्र था।
दुकान मालिक मदन गद्दरखेड़ा ने बताया कि रात्रि सूचना मिलने पर जब वह यहां पहुंचे तो अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में लगे थे। दुकान का शट्टर उठाने पर पता चला कि अंदर सबकुछ जलकर राख हो चुका था। इस आगजनी में बिग सेल व सर्विस सेंटर तथा दुकान के बेसमेंट में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। करीबन 13 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का आंकलन किया गया है।

रिपोर्ट - नरेश गोयल 

Post a Comment

جدید تر اس سے پرانی