चूरू जिले के सुजानगढ़ में कार और ट्रक की भिड़ंत 

सुजानगढ़ : गांव लोढसर के पास ट्रेलर व आल्टो कार की भिड़ंत, मामला चूरू जिले के सुजानगढ़ तहसील का है, जंहा पर करीब 8:45 के आस पास एक ट्रक ओर कार की भिड़ंत हो गयी ये भिड़ंत सुजानगढ़ सालासर रोड पर हुई ।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अल्टो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको एम्बुलेंस 108 से राजकीय बगड़िया अस्पताल में लाया गया।


एनएच 52 पर हुआ है ये भीषण हादसा, लोढ़सर गांव के पास।

सूचना पर पुलिस भी पहुंची मौके पर पहुंची, मरीज ओर घायलों को राजकीय बगड़िया अस्पताल में पहुंचाया गया तथा और उनकी पहचान कर रही है ।

रिपोर्ट लिखी गई तब तक उन मरीज और घायलों कि पहचान नहीं हुई। 

Post a Comment

جدید تر اس سے پرانی