पुलिसकर्मियों व स्वास्थ्यकर्मियों को पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र शर्मा व सीआई मनोज कुमार भाटीवाड़ ने नींबू पोदिना की शिकंजी पिलाई ।
सुजानगढ़ - शहर के विभिन्न नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों व स्वास्थ्यकर्मियों को पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र शर्मा व सीआई मनोज कुमार भाटीवाड़ ने नींबू पोदिना की शिकंजी पिलाई तथा सजगता से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सर्तकता के साथ ड्यूटी करने के लिए प्रोत्साहित किया। डीएसपी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी के मौसम में गर्मी से बचाव हेतु सुजानगढ़ शहर में प्रवेश करने वाले मार्गो पर तैनात पुलिस व चिकित्सा कर्मियों की हौसला अफजाही करते हुए उन्हें नींबू पानी पिलाया गया।
ایک تبصرہ شائع کریں