गृह मंत्रालय ने 2 हफ्ते का लोकडॉउन बढ़ाया गया 
लोक डॉउन 2 हफ्ते का ओर बढ़ा 17 मई तक बढ़ाया लोकडाउन
जो पाबन्दिया लागू है वो लागू ही रहेगी, कुछ बदलाव किए गए है वो नीचे दिए गए है।


रेड जॉन में कोई रियायत नही
रेड जॉन में सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी में ही निकल सकते है , रेड जॉन में मोटरसाइकिल , स्कूटी  में सिर्फ एक ही व्यक्ति ही बाहर निकल सकता है, रेड जॉन में भी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को अनुमति रहेगी, रेड जॉन में कॉल सेंटर खुले रहेंगे, 
ओर कार में ड्राइवर सहित सिर्फ 2 लोग ही जा सकते है वो भी परमिशन लेकर।

सिर्फ ग्रीन जॉन में थोड़ी रियायत मिल सकती है 
ऑरेंज जॉन को भी बहुत कम रियायत मिलेगी।
ऑरेंज जॉन में ओला उबर टेक्सी चलेगी। 

यह रहेंगे बन्द
स्कूल ,कॉलेज, पब्लिक टांसपोर्ट, हवाई जहाज, ट्रेन, लोकल मेट्रो सब बंद रहेगी । 
जिम ,स्टेडियम भी बन्द रहेगा होटल ,रेस्टोरेंट, मंदिर, मस्जिद गिरिजा घर भी बन्द रहेगा,
पब्लिक पैलेस बंद पाबंदिया और सख्ती पहले से बहुत ज्यादा होगी, रैलियों प्रदर्शन भी बन्द 

3 जॉन रेड, ऑरेंज, ग्रीन तीनों ही जॉन में कोई भी रियायत मील या ना मिले परंतु शाम 7 बजे बाद घर से बाहर नही निकलने पर पाबन्दी रहेगी ।
रेड जॉन में ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, स्पा, सैलून ये सभी रेड जॉन के आस पास भी नही खुलेगा।

 रिपोर्ट - सीनियर एडिटर अंजनी शर्मा

Post a Comment

جدید تر اس سے پرانی