माहेश्वरी समाज द्वारा लॉकडाउन के दौरान में बैंकों में काम कर रहे बैंककर्मियों को सुरक्षा किट उपलब्ध करवाये गये
सुजानगढ़ - माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष विमल तोषनीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न महामारी से लडाई में स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों के साथ ही बैंक कर्मियों को भी जान का खतरा बना रहता है।
बैंककर्मी भी कोरोना योद्धाओंं से कम नहीं है और वह भी आम जन के सम्पर्क में रहते हैं। अत: उनकी सुरक्षा भी हमारा दायित्व है। माहेश्वरी समाज द्वारा शहर में स्थित सभी सरकारी बैंकों में कार्यरत कर्मचारियों को फुल फेस प्रोटेक्टर, मास्क, ग्लव्स, सैनेटाइजर, हेड कवर प्रदान किये गये। समाज के मंत्री श्रवण तोषनीवाल, कोषाध्यक्ष अशोक जाजू, उपाध्यक्ष रोहित कांकानी, युवा संगठन के जिला महामंत्री प्रियांशु लड़ा, कमल तापडिय़ा, महेश सोमानी श्रीराम बिहानी, मोहित लड़ा, गिरधारी तोषनीवाल, मुरली राठी, रवि तोषनीवाल ने सहयोग दिया।
ایک تبصرہ شائع کریں