जयपुर - पुलिस की निर्भया स्क्वायड के सम्मान मे उमड़ा आमजन का प्यार
चित्रकूट क्षेत्र मे मोटरसाइकिल फ्लेग मार्च का हुआ भव्य स्वागत..पुष्पो की वर्षा कर पुलिस टीम की उतारी आरती।
जयपुर - महिला जागरूकता व सशक्तिकरण का प्रत्यक्ष उदाहरण पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाड टीम की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने अपनी टीम के साथ चित्रकूट के सेक्टर 6 में मोटर साईकिल फ्लेग मार्च किया।
सभी स्थानीय निवासियो से हाथ जोड़कर अभिनंदन करते हुए व्यक्तिगत मिलकर सभी को अपने घरों में रहने,आपात स्थिति में 100नंबर डायल करने,कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि जयपुर पुलिस हमेशा आपके साथ हैआप घरों में रहें, सुरक्षित रहें। बुजुर्गों ने आशीर्वाद देते हुए टीम के कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही महिला टीम को तिरंगा व नोडल अधिकारी का स्वयं का स्केच भी भेंट किया।
इस दौरान कोलोनी में चंद्रकला गोठवाल (चंद्रकला चेरिटेबल ट्रस्ट)की संस्थापक के नेतृत्व में कोलोनी को महिला पुलिस के स्वागत मे रंगोली से सजाया गया।
उनके सम्मान मे नारे लगाते हुए शंखनाद के साथ पुष्प वर्षा कर आरती उतारी ।
कॉलोनी के महेश कुमार असोदिया, चारूल, अतुल सक्सेना, राजेन्द्र शर्मा, जे.के. सामरिया, हरबंश जी, ओ.पी गुप्ता, किशनलाल, डिलोन सिंह, संदीप जोशी, ममता, भगवान शेखावत, भंवर कंवर, अन्नपूर्णा, इंद्रराज जी ने भव्य स्वागत किया।
रिपोर्टर - अंजनी शर्मा जयपुर
Post a Comment