बीदासर के गुटखा तथा खैनी जर्दे जैसे मादक पदार्थो का थोक विक्रेताओं और जमाखोरों द्वारा अवैध बिक्री की  जा रही है  


लॉकडाउन की आड़ में आदतन उपभोक्ताओं की मजबूरी को बेशुमार काली कमाई का जरिया बनाकर चांदी कुटी जा रही है ।  

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में उक्त मादक पदार्थों की बिक्री प्रतिबन्धित होने के बावजूद बीदासर में अवैध बिक्री 5 रुपये का गुटखा 10 से - 15 रुपये में की जा रही है । इस प्रकार बेईमान  आपदा को अवसर में बदलकर लॉकडाऊन का अंधाधुंध शोषण करने वाले थोक व्यापारियों द्वारा  करोड़ों रुपये के वारे न्यारे किये जा रहे हैं । इस पर राजनैतिक दलों और प्रशासन की अनभिज्ञता सहित खाद्य सुरक्षा विभाग की खामोशी चिंतनीय है । मजे की बात तो यह है कि प्रशासन जब जब इन दुकानों की तरफ जाते है दुकान में एक भी ऐसा प्रदार्थ नजर नही  आता और जैसे  ही पुलिस व प्रशासन की गाड़ी वहाँ से निकलती है  अगले 10 मिनट बाद ही गुटखों की बिक्री चालु हो जाती है  

Post a Comment

Previous News Next News