कोरोना काल मे बलराम गुर्जर ने वो कर दिखाया है जो शायद ही कोई मधुमेह का पेशेंट कर पाता ।
जयपुर--
राजकीय मल्टीस्टोरीड फ्लैट्स परिसर आवासीगण समिति गांधीनगर जयपुर ने कोई भी भूखा ना रहे वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट काल के दौरान मुश्किल में फंसे जरूरतमंदों के सहयोगार्थ व सहायतार्थ समिति द्वारा परिसरवासियों के सहयोग से अभियान चलाया गया जिसमें सभी ने भोजन सामग्री तैयार कर जरूरतमंदों को वितरित करने में अपने स्तर से तन मन धन से बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई इसी पुनीत कार्य हेतु समिति के सभी परिसरवासियों व अन्य का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं अध्यक्ष सरविंद यादव
राजकीय मल्टीस्टोरीड फ्लैट्स परिसर आवासीगण समिति गांधीनगर जयपुर ने कोई भी भूखा ना रहे वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट काल के दौरान मुश्किल में फंसे जरूरतमंदों के सहयोगार्थ व सहायतार्थ समिति द्वारा परिसरवासियों के सहयोग से अभियान चलाया गया जिसमें सभी ने भोजन सामग्री तैयार कर जरूरतमंदों को वितरित करने में अपने स्तर से तन मन धन से बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई इसी पुनीत कार्य हेतु समिति के सभी परिसरवासियों व अन्य का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं अध्यक्ष सरविंद यादव
समिति के सचिव बलराम गुर्जर ने बताया परिसर वासियों के सहयोग से अब तक लगभग 7 बार खाना तैयार कर लगभग 7000 व्यक्तियों का खाना वितरित किया गया है जिसमें सभी प्रश्न वासियों ने पूर्ण सहयोग किया वही इस पुनीत कार्य में महिला शक्ति का विशेष योगदान रहा उन्होंने भोजन तैयार करने में अपना बहुमूल्य समय निकालकर आवश्यक सहयोग प्रदान किया इसके लिए समिति आप सभी की आभारी है ।
प्रत्येक सप्ताह के हर शनिवार को खाने को बनाकर उसको वितरित किया जाता है हजार व्यक्तियों को हर शनिवार को यह खाना जो मजदूर पलायन कर रहे हैं उनको खिलाया जा रहा है जवाहर सर्किल पर जब वो जा रहे होते हैं तो उनको यह खाने के पैकेट दिए जाते हैं आज इस पुनीत कार्य में जो आज शामिल रहे मनीष भारद्वाज, रिंकू आगीवाल सीएल मीणा, राजू गोराना, महेंद्र शेखावत, गोपाल शर्मा, लालचंद शर्मा,
सीनियर एडिटर- अंजनी शर्मा , जयपुर
Post a Comment