भाजपा ने ढहाये कांग्रेस के गढ़ को , सुजानगढ़ पंचायत समिति में प्रधान पद पर भाजपा का कब्जा
पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल की पत्नी मनभरी देवी ने तीन वोटों से की जीत दर्ज
सुजानगढ़- आज हुए प्रधान पद के चुनाव में भाजपा की मनभरी मेघवाल ने कांग्रेस की शारदा मेघवाल को तीन वोटों से हराकर प्रधान पद पर भाजपा का परचम लहराया , सुजानगढ़ पंचायत समिति की सीट एस सी महिला पद के लिए आरक्षित थी , जीत की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
गौरतलब है कि आजादी के बाद से अब तक सुजानगढ़ पंचायत समिति में कांग्रेस पार्टी के प्रधान ही बनते आ रहे हैं , पिछले 40 वर्षो से क्षेत्र में दिवंगत मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया , मंत्री मेघवाल चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में पंचायत समिति पर कब्जा हमेशा कांग्रेस का रहा है लेकिन अब की बार दिखावे को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर चुनाव लड़ा मगर कही न कही आपसी फूट का कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा , अपेक्षित सफलता नही मिली , निश्चित रूप से दिवंगत नेता मास्टर भंवरलाल मेघवाल के नही होने से ही भाजपा की राह आसान हो गई और वह अपना प्रधान बनाने में सफल रही
रिपोर्टर - मनीष शर्मा सुजानगढ़
ایک تبصرہ شائع کریں