अब सरकार से मदद की आस... किसानों ने बताया फसल हो गई बर्बाद, 
दौरा करने पहुंचे विधायक जांगिड़ व अधिकारियों को सुनाई व्यथा ।
  
सादुलशहर- क्षेत्र में सोमवार की  शाम अचानक मौसम में आए परिवर्तन के साथ ही तेज हवाओं के साथ हुई ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसलों में काफी नुकसान हुआ है। जिसे लेकर किसान काफी चिंतित है। 
सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़ ने ग्राम पंचायत कालवासिया व मन्नीवाली के  प्रभावित चको का अधिकारियों के साथ लेकर जायजा लेकर अधिकारियों को शीघ्रता से सर्वे रिपोर्ट तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। विधायक ने ओला वृष्टि से हुए नुकसान के पीडित किसानों की पीड़ा को सुना । निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव,तहसीलदार हरीश टॉक और  कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नुकसान की गिरदावरी शीघ्र करवाई जाए और बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक किसान को हुए नुकसान के अनुरूप शीघ्र अति शीघ्र मुआवजा दिया जाए । इस  वक्त सरपंच प्रमेंद्र खिचड़, मोहनलाल आदि भी साथ थे । किसानों ने विधायक को बताया कि  फसलों में शत-प्रतिशत नुकसान हुआ है। किसानों ने यह भी बताया कि ओले पड़ने के साथ ही तेज हवा के कारण फसल खेतों में गिर का नष्ट हो चुकी है, प्रशासन से ओलों से हुए नुकसान की जल्द गिरदावरी कराने की बात कही है, जिससे किसानों को फसल के नुकसान का समय रहते मुआवजा मिल सके।

यूं बिछ गई किसानों की उम्मीदें
सरकार से दिलाया जाए मुआवजा: सरपंच खीचड
ग्राम पंचायत कालवासिया के सरपंच प्रमेंद्र खीचड ने कहा कि ओलावृष्टि से किसानों की फसल बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। किसानों की माने तो 40-60 प्रतिशत तक फसल बर्बाद हो चुकी है। ओलावृष्टि से हुई बर्बादी के मातम में कई किसानों के घर तो कल चूल्हा तक नही जला । किसानों का एकमात्र सहारा खेती ही होती है । वह भी इस बार प्राकृतिक आपदा से नष्टप्रायः ही हो गई। नुकसान का सर्वे करवाकर प्रभावित किसानो को मुआवजा दिलाकर राहत दी जाए।

रिपोर्ट - नरेश गोयल  सादुलशहर  

Post a Comment

جدید تر اس سے پرانی