चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर अशोक मीणा, जल्द नजर आयेंगे शॉर्ट फिल्म रेतिलो जापो,
जैसलमर : लाइक ऐप, से चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर अशोक मीणा, जल्द नजर आयेंगे शॉर्ट फिल्म रेतिलो जापो, में सामाजिक कुरीतियों को अपने बड़े पर्दे छोटे पर्दे उतार चुके फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर गोविंद लुगरिया ने बताया सोशल मीडिया के माध्यम से अशोक जी का वीडियो उनके सामने आया उनकी एक्टिंग से प्रभावित होकर उन्होंने अपनी फिल्म रितिलो जापो में लीड रोल ऑफर कर दिया लूगरिया जी ने बताया कि महिलाओं मैं प्रसव के बाद होने वाली पीड़ा को फ़िल्म में दर्शाया गया है, फिल्म जैसलमेर के गांव में शूट होगी। गोविंद लूगरिया की फिल्म एनी टाइम हैकड़ी बनकर तैयार है, जो कि राजस्थानी और भोजपुरी भाषा में लॉकडॉउन हटने के बाद प्रदर्शित होगी।
ایک تبصرہ شائع کریں