राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई ने की आत्महत्या

चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव शनिवार को उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता मिला, शुक्रवार देर रात तक वे हत्या के एक मामले की जांच कर रहे थे, ओर शनिवार सुबह विश्नोई का उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता मिला, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।




थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या की खबर सुनकर गांव के लोग थाने में हो गए इक्कठा। पूरा थाना लोगों की भीड़ से घिर गया।
IG जोस मोहन मौके के लिए रवाना हो चुके है ।

फ़ोटो : राजगढ़ थाना परिसर में लगी भीड़
चूरू पुलिस अधीक्षक एसपी तेजस्वनी समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, वे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए हैं, पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है ये बताया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों ने इस बारे में अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है।




शुक्रवार देर रात तक हत्या के मामले की जांच कर रहे थे विश्नोई, जानकारी के अनुसार सुसाइड नोट मिला है लेकिन उसमें आत्महत्या की वजह नहीं बताई गई है, 
पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की जांच की जाएगी, उसके बाद आगे की जांच की जाएगी, आत्महत्या के क्या कारण रहे इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है,  
विश्नोई पिछले कुछ समय से तनाव में चल रहे थे, विश्नोई को किस बात का तनाव था इसका भी अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

 पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने इस मामले को लेकर आईजी और एसपी से रिपोर्ट मांगी है, घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद आईजी जोस मोहन राजगढ़ थाने के लिए रवाना हो गए हैं, 
एसपी ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर शव को नीचे उतारवाया। मेडिकल टीम के पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा,

राजगढ़ थाना परिसर में पसरा सन्नाटा





 शाम तक आईजी और एसपी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजेंगे, 
राजगढ़ थाना परिसर में माहौल गमगीन है और वहां सन्नाटा पसरा हुआ है, कोई कुछ कहने की स्थिति में नहीं है, 
कुछ समय पहले जयपुर जिले में एक थाना अधिकारी ने भी खुद को गोली मारकर  आत्महत्या कर ली थी।

विष्णुदत्त विश्नोई मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते थे, इनके फेसबुक पेज पर 68119 फॉलोवर्स हैं, विश्नोई संगरिया थाना में भी सेवाएं दे चुके हैं,  बेहद जबांज ओर निडर ऑफिसर थे विष्णुदत्त बिश्नोई जो अब नहीं रहे, हालांकि इनकी आत्म हत्या का पूरा खुलासा नहीं हो पाया है।







नागौर सांसद ने राजगढ़ थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की आत्म हत्या कर लेने के प्रकरण में सीबीआई जांच करने की मांग की,कहा सिस्टम पर है बहुत बड़ा सवालिया निशान, सीएम स्वयं वक्तव्य दे । 




रिपोर्ट : सीनियर एडिटर अंजनी शर्मा और आरके प्रजापति चूरू

Post a Comment

جدید تر اس سے پرانی