झुंझुनूं/चिड़ावा - कई दिनों की राहत के बाद एक चिंता की खबर आई है। चिड़ावा कस्बे के मंड्रेला रोड निवासी एक युवक में कोरोना पॉजिटिव निकला है।
सीएमएचओ डा. प्रतापसिंह दूतड़ बताया कि पॉजिटिव निकला युवक फरीदाबाद इएसआइ अस्पताल (ESI Hospital ) में नौकरी करता है। जानकारों का कहना है कि यह युवक 30 को चिड़ावा आया था। 30 अप्रेल को वहीं पर सैंपल लिया गया था। शनिवार शाम को आई जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकला है। पॉजिटिव ( Corona Positive ) होने का पता चलते ही फरीदाबाद प्रशासन ने उसे फरीदाबाद में ही आइसोलेट किया है। वहीं, चिकित्सा विभाग युवक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रहा है। (Corona 19)
सीएमएचओ डा. दूतड़ ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव निकला युवक झुंझुनूं में मिले मरीजों की संख्या में नहीं गिना जाएगा।
तीस अप्रेल को आया था चिड़ावा
जानकारों का कहना है कि यह युवक 30 को चिड़ावा आया था। वहां एक दिन रुकने के बाद यह ससुराल झज्जर (हरियाणा) गया। वहां से अपनी पत्नी को लेकर चिड़ावा आया। यहां सब्जी की दुकान, किराना की दुकानों पर सामान लेने गया। आठ दोस्तों के साथ हुक्का भी पिया। जैसे ही युवके के पास फरीदाबाद से फोन पर यह रिपोर्ट आई कि वह पॉजिटिव है। घरवालों से बिना बताए ही शनिवार शाम 4 बजे निकल गया।
फोटो प्रतीकात्मक
ایک تبصرہ شائع کریں