राजस्थान में आज आए रिकाॅर्ड तोड़ कोरोना‌ पॉजिटिव

अब कोरोना पॉजिटिव का प्रदेश में आंकड़ा पहुंचा 5202
आज के  दैनिक  कोरोना पॉजिटिव की संख्या है सर्वाधिक 242

जयपुर और जोधपुर में लगातार तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना वायरस 

अब कोरोना वायरस का कंटेंमेंट जोन बन रहे हैं ग्रामीण इलाके

 राजस्थान के चूरू जिले में एक ही दिन में 13 कोरोना के मरीज आये सामने 

 चूरू जिले में   एक साथ 13 मरीज सामने आए है  लगभग सभी प्रवासी है 
बीदासर में नही पहुँची रेपिड रेस्पॉन्स टीम 
बीदासर व सुजानगढ़ में भी मरीज आये सामने 
पुलिस व डॉक्टरों की टीम पहुची मोके पर ।
परन्तु बीदासर में  रेपिड रेस्पॉन्स टीम के इंचार्ज डॉ. सोनी  नही पहुचे मोके पर जबकि उनको बार बार इस बात को लेकर  अवगत करवाया  गया था । 
डॉ. राजेश  गुप्ता व उनकी टीम ने ही रही मौके पर मौजूद  
मरीजो की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग  की व चूरू के रेफर किया ।

इसी के साथ  आज चूरू में एक ही दिन में 13 मरीज कोरोना पोजिटिव पाए गए है 
चूरू में 2 
चूरू के  तहसील सरदारशहर में 6 ,रतनगढ़ में  2 ,बीदासर में 2,  व सुजानगढ़ में 1  मरीज सामने  आये है।

तो वही बात करे प्रदेश के अन्य शहरों की ।
जयपुर में आज आए 60 नए कोरोना पॉजिटिव
जोधपुर में आज आए 43 नए कोरोना पॉजिटिव
डूंगरपुर में आए 18 नए कोरोना मरीज
उदयपुर में आज 17 नए कोरोना पॉजिटिव आए
आज पाली से आए 14 नए कोरोना मरीज
चुरु से आज कुल 13 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने
आज सीकर में आए 12 नए कोरोना मरीज
नागौर में आज 11 नए कोरोना पॉजिटिव आए
आज 10-10 कोरोना पॉजिटिव आए सिरोही और राजसमंद में
आज भीलवाड़ा, बीकानेर और कोटा में 5-5 नए कोरोना मरीज आए 
बाड़मेर में आज 4 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने
आज जालौर में सामने आए 3 नए कोरोना पॉजिटिव
आज 2-2 नए कोरोना के मरीज आए अलवर, चित्तौड़गढ़ और झुंझुनूं में
आज अजमेर, झालावाड़, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर और प्रतापगढ़ से 1-1 नया कोरोना पॉजिटिव आया सामने।

सहयोगी रिपोर्टर-  स्वप्निल सक्सेना झुंझुनू 

सीनियर एडिटर- अंजनी शर्मा  जयपुर 

1 تبصرے

  1. Dr. Soni is not a incharge of RRT team at BIDASAR, instead of dr. Soni dr. Ikbal and dr. Ram inspecting the same. Both are present as well. No other call to dr. Soni then a AEN.

    جواب دیںحذف کریں

ایک تبصرہ شائع کریں

جدید تر اس سے پرانی