सड़क पर पड़े मिले नोट सच्चाई जानकर सब हैरान हो गए


सुजानगढ़ - मदीना मस्जिद के पास रेलवे स्टेशन रोड पर 100-100 व 200 -200 के कुछ नोट मिलने पर लोगों में हडक़म्प मच गया। नोटों को सडक़ पर पड़े देख कर वहां से गुजर रहा एक ट्रक ड्राइवर ने पुलिस थाने में सूचना दी। जिस पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए नोटों को सैनिटाइजर कर जप्त कर लिया। जांच करने पर पता चला कि ज़ब्त किए गए सभी नोट नक़ली हैं।

Post a Comment

جدید تر اس سے پرانی