3 मई को बड़ा झटका देंगे पीएम मोदी । ले सकते हैं ये कड़े फैसले । कोरोना को लेकर कर सकते है ये बड़े ऐलान ।

लॉकडाउन-1 के दौरान भी पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस को लेकर पैदा हुए हालात और लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर चर्चा की थी। 

इस बैठक में सहमति बनने के बाद ही 14 अप्रैल की सुबह देश की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ाने का ऐलान किया था। अब ये खबर उठ रही हैं की क्या पीएम मोदी एक बार फिर झटका दे सकते हैं।

 और लॉकडाउन को आगे बढ़ा सकते हैं। मीडिया को सूत्रों से मिली  जानकारी के अनुसार 3 मई के बाद भी पीएम मोदी लॉकडाउन को लागु रखना चाहते हैं। क्योकि कोरोना वायरस को लेकर अभी भी जिस तरह  से मरीज सामने आ रहे है ये एक चिंता का  विषय है ।
ऐसे में लोक डाउन खोलना शायद सही नही होगा । हालांकि ग्रीन जोन वाले लोगों को कामकाज करने की छूट दी जा सकती हैं।
 साथ ही साथ और भी कई कड़े फैसले लिए जा सकते हैं। 

Post a Comment

جدید تر اس سے پرانی