केबिनेट मंत्री भंवरला मेघवाल ने विधायक कोटे से दिए 50 लाख रुपए


सुजानगढ़ - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आपदा प्रबंधन मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कोविड-19 द्वारा उत्पन्न महामारी कॉरोना से बचाव एवं राज्य में लॉकडाउन के दौरान चूरू जिले के सुजानगढ विधानसभा क्षेत्र में गरीब, बेसहारा, जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए राशन सामग्री हेतु मंत्री मेघवाल ने अपने विधायक मद से 20 लाख रुपये देने की अभिशंषा की है।

 नगरपरिषद उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने बताया कि इससे पूर्व भी मंत्री मेघवाल द्वारा राशन सामग्री वितरण हेतु 30 लाख रुपए दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाऊन के दौरान जरूरतमंद असहायों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, सभी को जरूरत का सामान मिल सके, इसके लिए वे प्रतिबद्ध हैं।

1 تبصرے

  1. गुरुजी संकट की घड़ी में आपका यह फैसला बहुत सराहनीय है ऑल द बेस्ट गुरु जी हम आपके साथ हैं

    جواب دیںحذف کریں

ایک تبصرہ شائع کریں

جدید تر اس سے پرانی