न्यू लाइफ हॉस्पिटल की नई पहल

डिलीवरी के बाद माताओं को भेंट किये जा रहे सेफ्टी किट

सेनेटाइजर व अन्य चिकित्सा उत्पाद कर रहे है भेंट

डॉ एम एस संधू व डॉ शाइना रॉफ़ ने दी जानकारी

महिलाएं बता रही प्रेरणीय पहल

बीदासर / चूरू
कस्बे के अस्पताल न्यू लाइफ हॉस्पिटल द्वारा माताओं के लिए नई पहल करते हुए डिलीवरी के बाद बच्चे व माता की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उन्हें सेफ्टी किट भेंट किए जा रहे हैं, इन सेफ्टी किट में सैनिटाइजर व अन्य चिकित्सा उत्पाद मुफ्त उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। 

डॉक्टर एम एस संधू व महिला चिकित्सक शाइना रॉफ़ ने बताया कि कोरोना काल में नवजात बच्चों व  उनकी माताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अस्पताल द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें समुचित चिकित्सा उत्पाद उपलब्ध करवाये जाए ताकि वह बीमारियों से बचे रह सकें।

रिपोर्ट - अनिल धायल 

Post a Comment

Previous News Next News