आर्यन एम फ़िल्म प्रोडक्शन अपनी एक ब्रांच चित्तौड़ में खोलेगा जल्द ही
चितौड़गढ़ व उदयपुर में विनोद गर्ग संभालेंगे कार्यभार
आर्यन एम फ़िल्म के डायरेक्टर बॉलीवुड अभिनेता आर्यन ने बताया कि राजस्थानी फिल्मों व हिंदी फिल्मों को राजस्थान में और ज़्यादा बढ़ावा देने के लिए एक ब्रांच राजस्थान के चितौड़ में ओपन की जा रही है
व आर्यन ने फ़िल्म सुपर30 जैसी बड़ी फिल्मों में अपना अभिनय कर राजस्थान के जयपुर का नाम किया है व अभिनेता आर्यन के हाल ही में महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित घूमर डांस में 5000 महिलाओं ने हिस्सा लिया था जिसने वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है
इसी के साथ आर्यन एम फ़िल्म प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर व राजस्थानी फ़िल्म अभिनेता अंजनी शर्मा ने बताया कि राजस्थान व चित्तौड़ में इस प्रोडक्शन हाउस की एक शाखा खोलने से चितौड़ के नए युवा जो फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने की चाह रखते है उनको भी मौका दिया जाएगा व राजस्थान की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा
प्रोडक्शन हाउस की एडवाइजर शिवानी शर्मा ने बताया कि जल्द ही राजस्थान में कुछ फ़िल्म पर वर्क शुरू किया जाएगा
साथ ही टीवी सीरियल चंदगुप्त मौर्या व साम ताम दंड भेद में मुख्य किरदार में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता देवेश शर्मा ने बताया कि हमारा आर्यन एम फ़िल्म को पूरा सहयोग रहेगा
आर्यन एम फ़िल्म को चितौड़गढ़ में चितौड़ के विनोद गर्ग के निर्देशन में संचालित किया जाएगा व वहाँ का सारा कार्य भार संभालेंगे
वोब कास्टिंग के डायरेक्टर आरके प्रजापति ने बयान दिया है कि वो आर्यन एम फ़िल्म में कास्टिंग के लिए अपना पूरा सहयोग देंगे
Post a Comment