माँ की अंतिम यात्रा पर तो नही जा सके पर हमेशा के लिए उनके पास चले गए इरफान खान
दोस्त तुम ऐसे तो ना थे, मेरी तुमसे बहुत प्यारी वाली याराना थी, ऐसे रुठना सही नहीं...विश्वास नहीं होता.
पद्मश्री थे इरफान खान ।
इरफान खान का करियर
7 जनवरी 1967 को जन्मे इरफान खान बालीवुड की 30 से अधिक फिल्मों मे अभिनय कर चुके हैं। इरफान हॉलीवुड मे भी एक जाना पहचाना नाम हैं। वह ए माइटी हार्ट, स्लमडॉग मिलियनेयर और द अमेजिंग स्पाइडर मैन फिल्मों मे भी काम कर चुके हैं। उन्हें 2011 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

सिने जगत में अपने योगदान के लिए इरफान खान को कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका था.                   इरफान खान को 2011 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।  साल 2012 में उन्हें फिल्म पान सिंह तोमर के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।                 2004 में बेस्ट एक्टर फॉर निगेटिव रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था ।                             2008 में बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था ।
जयपुर के चाइल्ड आर्टिस्ट यस राजस्थानी ने भी इरफान के साथ काम किया था ।
राजस्थान के कई आर्टिस्टों के साथ इरफान ने काम किया था ।
उनके पापा उनको  पठान के घर जन्मा ब्राह्मण कहते थे  क्योकि वो हमेशा से ही शाकाहारी थे और वो जब भी बकरी ईद पर बकरे की बलि दी जाती तो उनको बहुत बुरा लगता क्योकि उनको जनवरो से बहुत प्यार था उनका मानना था  और  इरफान खान  खुद वाकायदा कहते भी थे कि कुर्बानी के नाम पर आप लोग बाजार जाकर रुपये खर्च करके बकरे लाकर उसकी बलि देते हो इससे कोनसा अल्लाह खुश होगा   कैसे खुश होगा । औऱ उनके पिता ने भी कहा कि ये शूद्ध शाकाहारी है । 
इरफान के पिता उनको छोड़ कर तभी चले गए थे  जब इरफान थियेटर में काम करते थे। उसके बाद इरफान ने काफी मेहनत की  मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा ।

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 53 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके इरफान खान ने बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली।
अभिनय का देवता
 
सीनियर एडिटर-  अंजनी शर्मा  मुम्बई 

Post a Comment

Previous News Next News