प्रोड्यूसर बॉबी खान ने चार दिग्गज कलाकारों के जाने का शोक जताया है।
मुंबई : बॉबी खान के कहा की बॉलीवुड के चार दिग्गज कलाकार चले गए उनकी भरपाई बॉलीवुड नहीं कर सकता है, बॉबी की दो फिल्में आने वाली है जिसमें एक "मस्ती इन बैंकॉक" और दूसरी फिल्म "बॉलीवुड टू हॉलीवुड" है।
मस्ती इन बैंकॉक की शूटिंग बैंकॉक में पूरी हो चुकी है और ये अब लॉकडाउन हटने के बाद रिलीज होगी, जिसकी पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई है, इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई अच्छे कलाकार मौजूद है।
बॉबी खान ने अपनी नई फिल्म का भी जिक्र किया है जिसका नाम "बॉलीवुड टू हॉलीवुड" है जो कि सिकांगो, यूएस, बैंकॉक और हिन्दुस्थान में शूट होगी, इसमें जोहन इब्राहिम जैसे कई दिग्गज कलाकारों को साइन कर लिया गया है, और इसमें हॉलीवुड के भी चार बड़े एक्टर है इसलिए ये फिल्म विदेश में भी शूट होगी, इस फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में एक महीने और भारत के लखनऊ में भी एक महीने होगी।
फिल्म "बॉलीवुड टू हॉलीवुड" एक गरीब परिवार पर लिखी गई है, जिसमे भाई बहन बिछड़ जाते है फिर उनका वापिस मिलना होता है, ऐसी कुछ स्टोरी है जिसके प्रोड्यूसर बॉबी खान ने खुद जिक्र किया है।
रिपोर्ट - मुंबई से
आर के प्रजापति & अंजनी शर्मा
Post a Comment