बाल कलाकार दिव्यांशी ने कोरोना पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने के लिए बीछवाल पुलिस लाइन बीकानेर में पेड़ लगाकर की कामना 



बीकानेर :  बीछवाल पुलिस लाईन में बाल कलाकार दिव्यांसी ने पेड़ लगाकर ईशवर से कोरोना पीड़ितो के जल्द स्वस्थ होने की कामना की दिव्यांसी जल्द ही राजस्थानी शॉर्ट फिल्म रेतिलो जापो में नजर आने वाली हैं, फ़िल्म में जैसलमेर के रेतीला धोरों में राजस्थानी पुरानी प्रथा को दर्शाया गया हैं कि किस प्रकार पुराने जमाने मे जापे के दौरान महिलाये मिट्टी का भी इस्तेमाल करती थी और कितनी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ता था। कहानी शिवनंदन शर्मा ने लिखी है, फ़िल्म का निर्माण जीएसएम एंटरटेनमेंट कर रही हैं, फिल्म डायरेक्टर गोविंद लुगरिया है, वोब कास्टिंग के डायरेक्टर फाउंडर आरके प्रजापति ने बताया कि एक गर्भवती औरत को पुराने समय में जिन जिन परेशानियों को सामना करना पड़ता था वो इस शॉर्ट फिल्म में फिल्माया जाएगा।



लोकेशन डायरेक्टर रणसिंह लुगरिया, अशोक मीणा, गुलाब मीणा, महिपाल मीणा, संगीता, अंजनी शर्मा आदि माँ फाउंडेशन वर्ल्ड कार्यकर्ता मौजूद थे।




Post a Comment

Previous News Next News