सूरत से आ रही गाड़ी छापर में पलटी चार घायल बुरी तरह,
छापर - लाकडाउन हटने से कुछ छूट मिली तो, एक परिवार सुरत से अपने गांव आ रहा था, गंव आ रहे परिवार के चार लोगो से भरी गाड़ी छापर के साईं बाबा मंदिर के पास पलटी गई, जो एक दीवार में जा गिरी, गाड़ी में सवार 4 लोग जिनमें तारा पत्नी लक्ष्मण प्रजापत (35 वर्ष ), साहिल पुत्र लक्ष्मण प्रजापत (12 वर्ष ), कमल पुत्र भंवर लाल प्रजापत (20 वर्ष), सिमरन पुत्री भंवर लाल प्रजापत (8 वर्ष ) बुरी तरह घायल हो गए।
आनन फानन में चाड़वास के समाज सेवी पुटिया राजा अपनी निजी गाड़ी से पहले एं घायलों को छापर अस्पताल लेकर पहुचे और फिर एम्बुलेंस 108 से सुजानगढ़ लेजाया गया...
जब तक न्यूज लिखी गई तब तक घायलों का इलाज सुजानगढ़ में चल रहा था। घायलों को टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार, पार्षद आवेश राव. चोरु आदि ने इलाज मै मदद की, डॉ रविंद्र सिंह भामू, रंजीत डाबरिया, पालीराम आदि ने घायलों का उपचार किया।
ایک تبصرہ شائع کریں